Monday, April 24, 2017

Punjabi Bhasha Convention Held in Sirsa

Punjabi Bhasha Convention Held in Sirsa
SIRSA NEWS 
24 April, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar S Jyani
Watch Video: Haryana Punjabi Bhasha Convention held at Panchayat Bhawan Sirsa on 23 April 2017.

The Convention was organized by Kendri Punjabi Lekhak Sabha.
PUNJABI:
ਕੇਂਦਰੀ ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ (ਰਜਿ.) ਦਾ ਆਯੋਜਨ
"ਹਰਿਆਣਾ ਪੰਜਾਬੀ ਭਾਸ਼ਾ ਕਨਵੈਨਸ਼ਨ"
23 ਅਪ੍ਰੈਲ, 2017 (ਐਤਵਾਰ) 10 ਵਜੇ ਸਵੇਰੇ
ਪੰਚਾਇਤ ਭਵਨ, ਬਰਨਾਲਾ ਰੋਡ, ਸਿਰਸਾ
ਡਾ. ਸਰਬਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਡਾ. ਜੋਗਾ ਸਿੰਘ ਵਿਰਕ, ਸੀਨੀਅਰ ਮੀਤ-ਪ੍ਰਧਾਨ
ਕਰਮ ਸਿੰਘ ਵਕੀਲ, ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਕੇਂਦਰੀ ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ (ਰਜਿ.)

ਕਾ. ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ ਜੋਸ਼, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਸ. ਨਿਰਮਲ ਸਿੰਘ ਬਸਰਾ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਸ. ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਕੱਕਾ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਲੋਕ ਪੰਚਾਇਤ, ਸਿਰਸਾ

ਪਰਮਾਨੰਦ ਸ਼ਾਸਤਰੀ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਡਾ. ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪੰਜਾਬੀ ਲੇਖਕ ਸਭਾ, ਸਿਰਸਾ

ਡਾ. ਜੀ. ਡੀ. ਚੌਧਰੀ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਡਾ. ਦਰਸ਼ਨ ਸਿੰਘ
ਪੰਜਾਬੀ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ, ਸਿਰਸਾ

ਪਰਦੀਪ ਸਚਦੇਵਾ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪੰਜਾਬੀ ਸਤਿਕਾਰ ਸਭਾ, ਸਿਰਸਾ

ਡਾ. ਹਰਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਡਾ. ਸ਼ੇਰ ਚੰਦ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪ੍ਰਗਤੀਸ਼ੀਲ ਲੇਖਕ ਸੰਘ, ਸਿਰਸਾ

ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਕੁਲਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪੰਜਾਬੀ ਭਾਸ਼ਾ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕ ਕਲਿਆਣ ਸੋਸਾਇਟੀ, ਸਿਰਸਾ

ਭੁਪਿੰਦਰ ਪੰਨੀਵਾਲੀਆ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਸੁਰਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਸਾਥੀ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪੰਜਾਬੀ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ, ਕਾਲਾਂਵਾਲੀ


ਸ਼੍ਰੀ ਸੁਭਾਸ਼ ਸਲੂਜਾ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਡਾ. ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਸਿੰਧਰਾ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪੰਜਾਬੀ ਲੋਕ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ, ਰਾਣੀਆਂ

ਜਗਤਾਰ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਐਡਵੋਕੇਟ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਵਿਨੋਦ ਵਿਕਟਰ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ
ਪੰਜਾਬੀ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ, ਐਲਨਾਬਾਦ

ਸ. ਲਖਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬਾਜਵਾ, ਪ੍ਰਧਾਨ
ਸ. ਪੂਰਨ ਸਿੰਘ ਨਿਰਾਲਾ, ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ

ਨਾਮਧਾਰੀ ਪੰਜਾਬੀ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ, ਸ਼੍ਰੀ ਜੀਵਨ ਨਗਰ


Saturday, April 22, 2017

Advocates Protest against proposed amendments in Advocates Act

Advocates Protest against proposed amendments in Advocates Act 2017
SIRSA NEWS 
22 April, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar S Jyani
Watch Video: Sirsa and Ellenabad Advocates Protest Against proposed amendments in Advocates Act.

Advocates led by DBA President GurRattan Pal Singh Kingra later submitted a memorandum to city magistrate for forwarding to Union Government
HINDI:
सिरसा - Distt Bar Association के वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड ।
- अधिवक्ता अधिनियम 2017 का कर रहे है विरोध।
-भारत सरकार से माँग-लॉ कमीशन की सिफारिशों को रद्द करे सरकार।
-अपनी माँग के समर्थन में प्रशासन को  सौंपा ज्ञापन।
-वकीलों का आरोप, वकीलों को दबाने की कोशिस कर रही है सरकार।
-नई सिफारिशें वकील के पेशे की विश्वशनियता पर है प्रहार।

अधिवक्ता अधिनियम 2017 को लेकर भारतीय विधि आयोग द्वारा की गई सिफारशों के विरोध  में आज प्रदेश भर में वकीलों ने वर्क ससपेंड रखा। इसी कड़ी में आज सिरसा बार कौंसिल द्वारा भी वर्क ससपेंड रखा और  भारतीय विधि आयोग की सिफारशों के खिलाफ रोष जताया। बार कौंसिल के सदस्यों ने अधिवक्ता अधिनियम को रद्द करने व भारतीय विधि आयोग की सिफारशों को लागु ना किये जाने की माँग को लेकर  नगराधीश को राजयपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

Interview: सिरसा बार कौंसिल के अध्यक्ष गुर रतनपाल सिंह किंगरे ने कहा कि भारत सरकार विधि आयोग की तुगलकी सिफारशें लागु कर वकीलों की आवाज को दबाना चाहते है।  उन्होंने बताया कि इन सिफारशों के मुताबिक अधिवक्ता अधिनियम 2017 लागु होने के बाद केंद्र व प्रदेश स्तर पर वकीलों के कामकाज को प्रभावित कर उन्हें कर्मचारी की तरह जजों के अधीन कर दिया जायेगा जिसका बार कौंसिल द्वारा विरोध किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि सरकार वकील के पेशे की विश्वनीयता को सम्मापत करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के जरिये नॉन एडवोकेट सदस्यों को बार कौंसिल में बैक डोर से शामिल कर वकीलों के हितों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि इसके विरोश में आगामी 02 मई को दिल्ली में प्रदर्शन किया जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी चलाया जायेगा।

Interview गुर रत्तनपाल किंगरे , Distt Bar Association अध्यक्ष , सिरसा।

Sunday, April 16, 2017

330th Anniversary Baba Bhuman Shah 2017

330th Anniversary Baba Bhuman Shah 2017
SIRSA NEWS 
16 April, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Vijay Jasuja, Amar S Jyani
Watch Video: Bhuman Shah 330th Birth Anniversary Celebrations Dera Bhuman Shah Village Sangar Sadhaan 15th April 2017.

Hindi:
सिरसा के गांव संघरसाधा में डेरा बाबा भूमणशाह ग्राम बाबा भूमशााह में उदासीन संत बाबा भूमणशाह का 330 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव पर डेरा परिसर में अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डेरे में स्थित गुरूद्वारे में श्री अखंड पाठ के भोग के साथ हुआ। जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डेरे के गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया ।  इस कार्यक्रम में समाजसेवी रोशन लाल कंबोज सहित अनेक श्रधालुओ ने शिरकत की।डेरा बाबा ब्रहमदास ने बेटी बचाओ बेटी पढाओं, कन्या भ्रूण हत्या व स्वच्छ भारत पर फोकस दिया। महा समागम के लिए मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह को भव्य रूप से सजाया गया है इसके अलावा आज दिनभर डेरा परिसर में मंदिर की घंटियो की घन घनाहट से वातावरण भक्तिमय रहा। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी व डेरा श्रद्धालु रोशन लाल कंबोज को सम्मानित भी किया गया।

रक्तदान शिविर में 151 यूनिट रक्त शिव शक्ति ब्लड बैंक सिरसा की चिकित्सा टीम ने एकत्रित किया। इस अवसर पर बाबा ब्रहदास महाराज ने केक काटकर सभी श्रद्धालुओं को उदासीन संत बाबा भूमणशाह के जन्मोत्सव की बधाई दी ।

बाबा ब्रहमदास ने बताया कि डेरा द्वारा मानवता भलाई के काम में बढ़चढ़कर भाग लेता है। उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण हत्या गरीबों की आर्थिक सहायता करना जैसे अनेक काम किए जाते है। बाबा ब्रहमदास ने कहा कि बाबा भूमणशाह के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन जरूरतमंद की सेवा में व्यतीत किया। उन्होंने कहा कि बाबा भूमणशाह ने बचपन से गोसेवा व लंगर सेवा की शुरूआत की ताकि भूखे को अन्न मिल सकें । उन्होंने कहा कि आश्रम द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाती है जैसे कि प्यासे को पानी दो , भूखे को अन्न दो, निवस्त्र व्यक्ति को वस्त्र दो, अशिक्षित व्यक्ति को शिक्षा दो। उन्होंने कहा कि उनके आश्रम में युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओ, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक , व स्वच्छ भारत अभियान का जन जन तक प्रचार करेंगे ।
Interview : बाबा ब्रहमदास, गद्दीनशीन संत
Interview 2 : यमुनानगर से आए आश्रम के सेवक और प्रमुख समाजसेवी रोशन लाल कंबोज ने कहा कि आश्रम में बाबा ब्रहमदास जी द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्हेंने कहा कि सिरसा में स्थित आश्रम प्राचीन आश्रम है जिसमें समाज को सुधारने के लिए प्रयास किए जाते है। उन्हेंने कहा कि पूरे देश से कंबोज समाज के लोग इकटठे होते है। उन्होंने कहा कि बाबा जी के आर्शीवाद से सभी लोग सामाजिक बुराईयों को दूर करने के प्रयास में जुट जाते है।
Interview:  रोशन लाल कंबोज, सेवक।
श्रद्धालुओ  ने बताया कि आश्रम में अनेक प्रकार के मानवता भलाई के कार्य होते है। उन्हेंने कहा कि आश्रम में बने मंदिर में जो भी व्यक्ति अपनी मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। उन्होंने कहा कि देश विदेश से इस आश्रम में लाखों श्रद्धालु आते है। 

Saturday, April 08, 2017

CM ML Khattar 2 Day Sirsa Visit - Session 1, Day-1

CM ML Khattar 2 Day Sirsa Visit; Session 1, Day-1
SIRSA NEWS 
O8 April, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar S Jyani
Chief Minister Haryana Sh Manohar Lal Khattar on his two days visit to Sirsa. This Video is of 1st session on day one, 8th April 2017. Chief Minister Haryana Inaugurated and laid foundation stones of a number of projects worth more than 71 Crores from CDLU Multipurpose hall. Briefly spoke to media after the inaugurations; and then took a Public Grievances redressal forum- Janta Darbar at CDLU auditorium.
Watch Video:
This Video recorded on 8th April 2017.
Chief Minister Manohar Lal Khattar today said the Haryana government would install one lakh CCTV cameras on all highways and other places in the state this year to check road accidents, over-speeding by vehicles and other criminal activities.
He stated this while speaking with media persons after laying foundation stones for development projects of Rs 70 crore for Sirsa and Rs 37 crore for Fatehabad districts at Chaudhary Devi Lal University in Sirsa today.
Khattar said his government was committed to the overall development of the state. He criticised opposition parties for spreading a “false propaganda against his government on the issue of development”. The government was working on 3,500 announcements, which are 1,200 more than those of the previous government, he added.
He said 2017 is the year to work on announcements and he would ensure that all his announcements were implemented by the year end.
Asked whether his government planned to waive farmers’ loans as done by the Uttar Pradesh government, Khattar said every state had its own peculiar conditions.
On a question about problems being faced by farmers in procurement of their mustard crop, the Chief Minister said the government was purchasing the crop at the minimum support price (MSP) provided its quality was within prescribed specifications.
He said his government was committed to the welfare of farmers and was taking every possible step to improve their economic condition.
For Sirsa, the Chief Minister launched projects of a Government Women College at a cost of over Rs 11. 88 crore, a bus stand at Nathusari Chopta (Rs 3.17 crore), a hockey astroturf at the Jiwan Nagar Stadium (Rs 5.01 crore), a railway under-bridge at Talwara Khurd village (Rs 2.08 crore), two under-bridges on the Hanumangarh-Sadalpur railway line for Rs 2.08 crore and Rs 2.12 crore, respectively.
Khattar also inaugurated 33 KV substations for Bappa, Chormor, Khyonwali, Mallewala and Baiyya villages. He also launched projects for Fatehabad including an railway over-bridge at Jakhar for Rs 26.50 crore and a college at Ratia for Rs 10 crore.

Dr KV Singh Led several protesters for inability of Police in arresting the assassins of Chautala Double Murder (incident of 11th Jan 2017) Speaking to media Dr KV Singh demanded a CBI inquiry, and submitted a memorandum to CM Haryana, along with him, daughter one of the slain also demanded arrest of murderers of his father. Police had tough time in tackling the situation, ASP Sirsa was seen trying to stop entry of protestors into the Multi-purpose hall, He was seen negotiating and convincing Dr KV Singh.

Part of the text courtesy: Sushil Manav The Tribune

Friday, April 07, 2017

Sharandeep Kaur Brar IAS DC Sirsa disburses artificial limbs and Tricycles

Sharandeep Kaur Brar IAS DC Sirsa disburses artificial limbs and Tricycles.
SIRSA NEWS 
O7 April, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar S Jyani
Watch Video: Deputy Commissioner Sirsa, Sharandeep Kaur Brar IAS, disburses artificial limbs, tricycles etc to the needy- A District Red Cross Society initiative for the differently-abled.


This Video was recorded on 6th April 2017.

Monday, April 03, 2017

Citizens Against Reservation

Citizens Against Reservation
SIRSA NEWS 
O3 April, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar S Jyani
In an initiative to demand reservations free India, local intellectuals comprising of Doctors, Advocates, Journalists, Social Workers, Employees have started a Sunday Morning Awareness March from General Bus Stand Sirsa to Shahid Bhagat Singh Stadium Sirsa.
Watch Video:
The volunteers on every Sunday morning assemble near Bus Stand and take out a symbolic march at the stroke of 7AM to conclude at the Stadium. Dr Gulab Singh who is spearheading the movement since last few weeks, said, that for the progress of India, reservations of all kinds must go now. Expressing similar views Dr GK Aggarwal said that instead of reservations based on caste, count or religion, only merit should prevail. The less privileged should be provided with means & facilities to enable them to be at par with all. At the end the volunteers urged citizens to join this movement. All through the march ‘Jago Bharat Jago’ Slogans were raised. Dr Abhishek, Vikram Bhatia, Advocate Mahesh, S. Sodhi, Prabal Partap Singh etc joined today’s march. This Video was recorded on 2nd April 2017
Also visit a 2006 SirsaNews post about the same issue:

Wednesday, March 29, 2017

Amarjit Kaur State Secretary addresses State Seminar of CPI in SIRSA

Amarjit Kaur State Secretary addresses State Seminar of CPI in SIRSA
SIRSA NEWS 
29 March, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar S Jyani
Comrade Amarjeet Kaur, State Secretary CPI spoke to media and later addressed a state level seminar of CPI held in Sirsa.
Watch Video:
The 2 day seminar was held at Tula Ram Dharmshala on 25th and 26th March. Comrade Swarn Singh Virk, Roshan Suchan and several young and senior party leaders also addressed the seminar.
This Video was recorded on 26th March 2017

Hindi:
-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव कामरेड अमरजीत कौर का बयान। 
-कॉरपोरेट घरानों को राजनीतिक चन्दे देने की छूट देकर केंद्र सरकार ने खोला भरस्टाचार का फव्वारा। 
-राम मन्दिर निर्माण का मसला बातचीत से नही होगा हल। 
-बातचीत से केवल तैयार किया जा सकता है माहौल। 
- अल्टीमेट सुप्रीम कोर्ट से ही होगा मसला हल। 
-उत्तरप्रदेश में बूचड़खाने बंद किये जाने के आदेश पर दी प्रतिक्रिया। 
-बड़े निर्यातक कंपनियों को हुआ फायदा। 
-छोटे छोटे बूचड़खाने बन्द करवाने से हुई है गरीब मार। 
-नोट बंदी व कैशलेस को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला। 
- नोट बंदी से ना तो रुका कालाधन , ना ही कम हुआ भरस्टाचार। 
-कैशलेस से आम आदमी को आ रही है परेशानी। 
-किसानों की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार। 
https://ci6.googleusercontent.com/proxy/RnNZfQn2o2xpggJQqefCOervMbPIci5mujDPJnvl43kv6Rtxjyh5gHN_JKVzeU-aaGz3pePFgxfoAAtZJZNx8mveVTc-11j98EfuAJVcumUenA=s0-d-e1-ft#https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif
 -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव कामरेड अमरजीत कौर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार का भरस्टचार मिटाने का दावा फ़ेल हो चूका है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को राजनीतिक चन्दे देने की छूट देकर भरस्टाचार का फव्वारा खोल खोल दिया है। उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार राजनीतिक पार्टियों द्वारा  नगद चन्दा लेने की सीमा  बीस हजार से घटा कर दो हजार कर भरस्टाचार पर अंकुश लगाने की बात कर वाहवाही बटोर रही है लेकिन राजनीतिक घरानों को चंदे देने की कोई सीमा तय नही करना यह सबसे बड़ा भरस्टाचार है। 
कामरेड अमरजीत कौर आज सिरसा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो दिवसीय हरियाणा प्रांतीय साँगेठिक सम्मलेन में भाग लेने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोदी लहर की वजह से नही बल्कि  फिक्का परस्ती की राजनीती शुर कर उत्तरप्रदेश में बहूमत हासिल किया है।  उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया है उस से भाजपा की मंशा साफ हो चुकी है। उन्होंने राम मन्दिर निर्माण के बारे में कहा की यह मसला बातचीत से हल नही होगा । 
उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बातचीत के खिलाफ नही है बातचीत से केवल माहौल तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अल्टीमेटली सुप्रीम कोर्ट द्वारा ही इसका समाधान निकाला जा सकता है। उत्तरप्रदेश में बूचड़खाने बंद किये जाने के आदेश पर दी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस से बड़े निर्यातक कंपनियों को फायदा पहुंचा है और छोटे छोटे बूचड़खाने बन्द करवाने से गरीब लोगों पर मार पड़ी है चाहे वे किसी भी धर्म से जुड़े हो। 

नोट बंदी व कैशलेस को लेकर भी कामरेड अमरजीत कौर ने  केंद्र सरकार पर  हमला बोला और कहा कि नोट बंदी से ना तो कालाधन रुका और ना ही भरस्टाचार पर अंकुश लगा । उन्होंने कहा कि कहा कि नोटबंदी के बाद अब कैशलेस से आम आदमी को  परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार की नीतियां जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि इस सब मुद्दों को लेकर प्रांतीय सम्मलेन आयोजित कर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर रहे है। 

कामरेड अमरजीत कौर , राष्ट्रीय सचिव ,  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी।